विश्वास सारंग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

नर्सिंग घोटाले में शामिल भाजपा नेताओं को जेल भेजे सरकार – मितेंद्र सिंह

नर्सिंग घोटाले में दोषी तत्कालीन मंत्री और अधिकारियों से पूछताछ करे सीबीआई – विवेक त्रिपाठी

भोपाल 9 जून 2024। आज मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा मप्र में हुए नर्सिंग घोटाले में संलिप्त भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया गया उग्र प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं युकां प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने किया।

प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा वाटर कैनन और लाठी चार्ज भी किया गया और अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा की नर्सिंग घोटाले में सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं की मिलीभगत है जब तक सरकार नर्सिंग घोटाले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल नहीं भेजती जब तक यह लड़ाई जारी रहेगी । सरकार पुलिस के माध्यम से हमें गिरफ्तार कर हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को आरोपियों को नहीं बचाने देगी मंत्री विश्वास सारंग को तुरंत इस्तीफा देकर जांच का सामना करना चाहिए।

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा की नर्सिंग घोटाले में तत्कालीन चिकित्सा विश्वास सारंग और तत्कालीन कई वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा के बड़े नाम शामिल हैं इसलिए सरकार मामले में लीपापोती कर दोषियों को बचाने का काम कर रही है।

मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष आकाश चौहान ने बताया की युवा कांग्रेस मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग को लेकर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रही थी परंतु पुलिस ने युवा कांग्रेस की आवाज को दबाने और मंत्री को बचाने के लिए बलपूर्वक हमला किया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र सिंह,मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, विरेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव, आकाश चौहान, लोकेन्द्र शर्मा , राहुल मण्लोई, रवि परमार, रोहित राजौरिया, फैज़ बैग, नरेन्द्र बघेल,चेतन साहु एवं सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।