जिले के दूरस्थ गाँव राहुली, मुगलपुरा व आरौरा के ग्रामीणजन जल संरक्षण के लिए आगे आए
ग्वालियर 10 जून 2024/ भविष्य में बूँद-बूँद पानी के लिये तरसना न पड़े, इस बात को ग्वालियर जिले के दूरस्थ क्षेत्र में बसे गाँवों के निवासियों ने भलीभाँति समझ लिया है। ग्रामीणों को जब पता चला कि प्रदेश सरकार ने वर्षा जल सहेजने के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” शुरू किया है तो वे आगे आकर इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ गए।
जिले के विकासखंड मुरार के पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में बसी ग्राम पंचायत राहुली के निवासी तस्सल फावड़ा लेकर अपने गाँव के खादरी तालाब को गहरा करने में जुटे हैं। इसी तरह ग्राम आरौरा के निवासी अपने गाँव की पुरानी पोखर को विस्तार देने का काम कर रहे हैं। मुरार विकासखंड के ही ग्राम बस्तरी के लोग खंदवाला तालाब और मुगलपुरा निवासी शांतिधाम के समीप स्थित तलैया को पुनर्जीवन देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं।