मध्यप्रदेश पत्रकार संघ का विस्तार, श्याम सोनी बने डबरा जिला इकाई के अध्यक्ष

ग्वलियर । आज सोमवार को फूलबाग स्थित प्रेस क्लब भवन मे मध्य प्रदेश पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर एवं संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे ,संगठन प्रभारी मनोज चौबे सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे इस दौरान सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए डबरा जिला इकाई का श्री श्याम सोनी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया इस मौके पर श्याम सोनी का पुष्प माला पहनाकर सभी ने स्वागत किया गया इस मौके पर सभी ने संगठन एवं पत्रकारों के हितों में कार्य करने का संकल्प दोहराया गया सोनी ने अपने मनोनीत होने पर संगठन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में आगे संगठन विस्तार और संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही साथ ही सभी डबरा जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर संगठन के ब्रजराज तोमर, राजेश जायसवाल फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष, मचल सिंह, रामकिशन कटारे, पवन पाल, विमल दुबे, रवि सोनी, राजेश सोनी, गगन सक्सेना, सलिल श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे 💐💐💐💐