मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत

ग्वालियर 15 जून 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शाम अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे। विमानतल पर केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी मुख्यमंत्री के साथ पधारे।

विमानतल पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
विमानतल पर संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विमानतल से नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के शुभारंभ कार्यक्रम एवं सागरताल पर आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।