सेवा भारती महावीर मंडल में वैभव श्री का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

भोपाल ।आज सेवा भारती महावीर मंडल में वैभव श्री का प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ। मंच संचालन मुख्य निरीक्षिका श्रीमती गायत्री साहू ने किया ।आयोजन में आए हुए अतिथि का परिचय दे कर स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर सेवा भारती शंकराचार्य मंडल से वैभव श्री आयाम निरीक्षाका श्रीमती सीमा हाजरा,महावीर मंडल कार्यकारिणी से कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,पूर्णकालिक अरुण बघेल,श्रीमती संध्या सोनी,श्रीमती मनीषा पाटिल, श्रीमती वीणा राठौर,श्रीमती प्रियंका दुबे, द्वारा दीप प्रज्वलनकर वैभव श्री प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
वैभव श्री प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ प्रथम सत्र- शंकराचार्य मंडल से वैभव श्री आयाम प्रमुख श्रीमती सीमा हजरा  ने लिया ।विषय-:बैठक पर कार्यशाला ।
द्वितीय सत्र-महावीर मंडल वैभव श्री आयाम निरीक्षिका
श्रीमती मनीषा पाठक द्वारा दिया गया विषय-: रजिस्टर।तृतीय सत्र- गुना विभाक सयोजक कैलाश कुशवाहा व श्रीमती आशालता पाठक ने लिया।विषय-:अनुभव कथन।प्रशिक्षण में सभी संस्कार केंद्रों,सेवा बस्तियों की दीदीओ की उपस्थिति रही।