सेवा भारती महावीर मंडल में बस्ती समिति का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

भोपाल।आज सेवा भारती महावीर मंडल में बस्ती समिति का प्रशिक्षण आनंद धाम में हुआ। मंच संचालन वैभव श्री आयाम प्रमुख निरीक्षिका श्रीमती मनीषा पाटिल ने किया, आयोजन में आए हुए अतिथिओ का परिचय दे कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात दीप प्रज्वलन सेवा भारती राजगढ़ व भोपाल क्षेत्र के समन्वय आयाम प्रमुख करण कौशिक,सेवा भारती महावीर मंडल कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय, महिला मंडल सहसंयोजिका श्रीमती आशालता पाठिक , पूर्णकालिक अरुण बघेल, निरीक्षिका श्रीमती संध्या सोनी, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती प्रियंका दुबे, द्वारा दीप प्रज्वलन कर बस्ती समिति प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
बस्ती समिति प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ।प्रथम सत्र -राजगढ़ व भोपाल क्षेत्र के समन्वय आयाम प्रमुख करण कौशिक ने,द्वितीय सत्र-सेवा भारती महानगर निवेदिता आयाम
प्रमुख श्रीमती कमलेश सिंह ने एवं तृतीय सत्र- सेवा भारती महानगर सहसचिव श्रीमती तारा विश्वकर्मा ने लिया।सेवा भारती महावीर मंडल संयोजिका श्रीमती कल्पना विजयवर्गीय ने प्रशिक्षण में सम्मिलित अतिथिओ व बस्ती से आए हुए सभी दीदियों को धन्यवाद देकर प्रशिक्षण का समापन किया ।