ग्वालियर में रियल लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नामक फर्जी अस्पताल चलने का लगाया आरोप..
ग्वालियर। समाज में डॉक्टर को धरती का भगवान माना जाता है लेकिन यही भगवान जब लालच में आकर फर्जी अस्पताल खोलकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने लगे तो व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगते हैं । ग्वालियर में हॉस्पिटल रोड पर संचालित रियल लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से संचालित अस्पताल जो सिर्फ 20 बिस्तरों का है लेकिन शासन की सांठ गांठ से 40 बिस्तरों का करवा कर इलाज किया जा रहा है । अप्रशिक्षित डॉक्टर और अन ट्रेंड स्टाफ के भरोसे यह अस्पताल चल रहा है। इस अस्पताल में शासन के सभी मनदंडों को पूरी तरह से ताक पर रखते हुए उनकी धज्जियां उड़ाई गई है जहां तक कि अधिकांश विभागों से NOC तक नहीं ली गई है। इसके संचालक महेंद्र कपोलिया ने चार लोग के साथ मिलकर अस्पताल बनाया लेकिन महेंद्र ने लालच के चलते अपने पार्टनर को ही चलता कर दिया और पूरा अस्पताल अपने नाम करके हड़प लिया जिसकी शिकायत ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग में की गई है ।
इनकाक्या कहना है..
ग्वालियर में संचालित रियल लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शिकायत पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इस विषय में गीतांजलि शर्मा से शिकायत प्राप्त हुई है और आपने भी बताया है इस अस्पताल की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी…..*आर के राजौरिया, मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर
ग्वालियर में रियल लाइफ अस्पताल जिसके पास ना तो अस्पताल संचालित करने का पंजीयन है और ना ही कोई परमानेंट डॉक्टर यह पूरी तरीके से फर्जी अस्पताल है और इसने मुझे झूठ बोलकर फसाया था कि मैं डॉक्टर हूं जबकि महेंद्र के पास कोई भी डिग्री नहीं है मैंने इसकी हर जगह शिकायत की है और मैं कानूनी लड़ाई लडूंगा। *भूपेंद्र शर्मा शिकायतकर्ता फरियादी