बहादुरों का सम्मान: कारगिल तक एक राष्ट्र की यात्रा

ग्वालियर 21 जून 2024। भारतीय सेना 26 जुलाई 2024 को 25वां कारगिल विजय दिवस मना रही है। इस अवसर को मनाने के लिए रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी, दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत से मोटर साइकिल अभियान का समन्वय और आयोजन कर रही है, जो नई दिल्ली में मिलेंगे। टीमें नई दिल्ली से द्रास, कारगिल की ओर आगे बढ़ेंगी। दक्षिण मे धनुषकोदी, पश्चिम मे द्वारका, पूर्व मे डिंजन जिला डिब्रुगढ़ से रैलि निकली है जो कि दिल्ली मे मिलेंगी, दिल्ली से एक बाइक रैलि अमृतसर जम्मू होते हुए 7 जुलाई को द्रास पहुचेगी, दूसरी रैलि दिल्ली से मनाली लेह होते हुए 7 जुलाई को द्रास पहुचेगी।
प्रत्येक मार्ग की टीम में लगभग 20 सदस्य है, जिनमें ड्राइवर, प्रशासनिक और चिकित्सा स्टाफ, वाहन मैकेनिक और कैमरा क्रू शामिल है।
अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को गर्व है कि वह 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के मोटरसाइकिल अभियान के साथ जुड़ा हुआ है। यह अभियान 12 जून, 2024 को तमिलनाडु से शुरू हुआ था, एवं विभिन्न राज्यों से होकर 4,000 किलोमीटर की यात्रा कर 24 जून को नई दिल्ली पहुंचेंगी। दो टीमें फिर नई दिल्ली से द्रास, कारगिल की ओर आगे बढ़ेंगी।
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने इस पहल का समर्थन करते हुए अभियान की मोटरसाइकिलों और वाहनों के लिए ईंधन एवं लुब्रिकेंट प्रदान किया है। यह आयोजन न केवल हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य और बलिदान का जश्न मनाता है बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।
दक्षिण से निकली हुई रैलि दिनाँक 21 जून को शाम 4 बजे ग्वालियर पहुंची, ग्वालियर मे रैलि का स्वागत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स साई हरिलीला पैट्रोलियम पर भव्य स्वागत किया गया। उसके पश्चात सभी वाहनो मे पावर 95 प्रीमियम पेट्रोल ईंधन भरा गया।
ईंधन भरने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदुस्तान पैट्रोलियम ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री वैशाखन वी, बिक्री अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा एवं इंजीन्यरिंग अधिकारी श्री आदर्श वर्मा द्वारा रेजीमेंट के कर्नल श्री एम के नायर एवं कैप्टन श्री आदर्श जनमेदा का स्वागत किया गया। हिंदुस्तान पैट्रोलियम के मौजूद डीलर्स श्री मोहन निगोटिया जी, श्री श्याम सिंह जी, श्री एम एस रंधावा, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अमित साहू श्री मनोज भार्गव, श्री जितेंद्र राजपूत, श्री राकेश साहू, श्री दिलीप रावत, श्री भूरा सिंह जी, श्री संजीव महंदीरत्ता, श्री आकाश शिवहरे प्रेम सिंह राजपूत देवेन्द्र कौरव महेश कुशवाह राजू पलैया महेंद्र साहू प्रमेन्द्र सक्सेना डॉ कमल सिंह राजपूत अशोक साहू रामदास मिश्रा होत्तम रावत बंटी राठौर विजय सिसोदिया शिवम अग्रवाल मा तोमर विकास शुक्ला भोले पाल धर्मेंद्र पाल किशन साहू रामकिशन साहू द्वारा रैलि के अन्य सदस्यो का सौल, श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम मे मौजूद जनसाधारण द्वारा रैलि के गर्मजोशी से तालियो से लगातार हमारे सेना के जवानो का उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात कैप्टन आदर्श जनमेदा ने डी-5 मोटरसाइकल अभियान के बारे मे अवगत कराया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेसर्स साई हरिलीला पैट्रोलियम पम्प के संचालक श्री विकास साहू ने रेगिमेंट के जवानो से पौधरोपन करने का आग्रह किया।


कार्यक्रम के अंत मे पम्प पर मौजूद सभी लोगों ने जोश और उत्साह के साथ कार्गिल रैलि अभियान के सदस्यो को द्रास तक के आगे के उनके सफर के लिए रवाना किया।