शिकायतकर्ता ने पंजीयन कार्यालय की मिलीभगत का लगाया आरोप..
ग्वालियर। ग्वालियर में गृह निर्माण समितियों का फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, गृह निर्माण समितियां शासन द्वारा ब्लैकलिस्टेड होने के बाद भी लोगों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने में जुटी हैं। शिकायत कर्ता गौरव वाजपेई ने ग्वालियर गृह निर्माण समिति पर नाम बदलकर और रजिस्ट्रार के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को ठगने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा अशोक गृह निर्माण समिति द्वारा किसी भी प्रकार के भूखंड खरीद विक्रय और हस्तांतरित करने पर रोक लगाए जाने के बावजूद उपपंजीयक कार्यालय से मिलीभगत कर रजिस्ट्री की जा रही है ऐसा आरोप लगाते हुए शिकायत कर्ता गौरव वाजपेई ने रजिस्ट्रियों की जांच कराने के बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। बता दें कि रोक लगी होने के बावजूद लोगों को कई भूखंडों का विक्रय कर दिया गया है। वैसे भी ग्वालियर पंजीयन कार्यालय में अपने निजी फायदे के सामने जीडीए अथवा अन्य विभाग की रजिस्ट्री संपादन पर रोक मायने नहीं रखती जहां तक कि ऐसे मामले को संज्ञान में लेना भी बाजिव नहीं समझते।
इस पर अपने अधीनस्थों को प्रसृयदात्री जुबानी में जिला पंजीयक अशोक शर्मा का कहना है कि किसी के आरोप लगाने से वह फर्जी नहीं हो जाएगी, ये तो जांच के बाद पता लगेगा, जीडीए के द्वारा रोक लगाने से रजिस्ट्री होना बंद नहीं होगा ।