श्री तोमर पोहरी में मतदाता व भाजपा कार्यकर्ताओं के आभार कार्यक्रम में पहुंचे थे इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा के सांसद से श्री भारत सिंह कुशवाह भी रहे मौजूद
ग्वालियर 29 जून 2024। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा किसी भी दल की कीमत उस पार्टी के पदाधिकारी से नहीं बल्कि उस दल के कार्यकर्ता से होती है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर लोकसभा सीट के अंतर्गत पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के लिए आयोजित मतदाता एवं कार्यकर्ता आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई कहा करते थे, राजनीति में जो पदों पर हैं उनको एक दिन अपने पद से जाना होगा। लेकिन कार्यकर्ता का पद आजीवन रहता है। उन्होंने कहा कि हम अपनी भाषणों में पार्टी के कार्यकर्ता को देव तुल्य कहते हैं। लेकिन क्या कभी हमने इस पर विचार किया कि हमने अपने देव तुल्य कार्यकर्ता के लिए क्या किया। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी सिर्फ इसलिए है क्योंकि इसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनाया और आगे बढ़ाया है। भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है और श्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और यह सब कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हो सका है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे कार्यकर्ता की आंखों में आंसू ना आएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हो या पार्टी का छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो, हम सभी का लक्ष्य भारत माता को विश्व गुरु के पद पर पहुंचाना है। हमारे नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसी सपने को देखा था और आज इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे यहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने का मौका मिला है। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई चुनावी विश्लेषकों ने सरकार बनाने को लेकर अपने-अपने अनुमान लगाए। कुछ लोगों ने हवा बनाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का भी प्रयास किया लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मतदाताओं की ताकत को नहीं पहचान पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं भी इस लोकसभा सीट से सांसद रह चुका हूं। जहां तक विकास की बात है तो जब सरकार भाजपा की है तो विकास तो होगा ही। पोहरी क्षेत्र के मतदाताओं में भाजपा की जीत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन की अंतिम सांस तक ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा सांसद श्री भरत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत सिंह कुशवाहा के साथ हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि भाजपा जन अपेक्षाओं पर खरी उतर सके।
इस अवसर पर श्री तोमर ने कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण भी किया।