भोपाल 1 जुलाई 2024। पूर्व विधायकों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मण्डल ने ज्ञापन सौंपा । शिष्ट मंडल में श्री जसवंतसिंह अध्यक्ष, श्री भगवानसिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्षश्री प्रेमनारायण मिश्रा, महामंत्री सुश्री कौशल्या गोटिया मंत्री, श्री योगेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं श्री एच एस मिश्रा द्वारा मान. अध्यक्ष विधानसभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं के बारे में चर्चा कर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया। इसी तारतम्य में आज ही मान. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मान. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को भी ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया, जिस पर सभी ने उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायकों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मण्डल विधानसभा अध्यक्ष,मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री से भेंटकर ज्ञापन सौंपा
