ग्राम धमर्रा में निर्देशों का पालन न करने पर एसडीओ पीएचई एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस..
भोपाल 2 जुलाई 2024। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर शहरी क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा गौशाला, नल-जल योजना, नरेगा सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने आज बारिश के मद्देनजर नालों की साफ-सफाई जांचने के लिए 1250 अस्पतालों के पास स्थित नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नालों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिये तथा अधिकारियों को संभावित जल-प्लावन वाले स्थानों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये, ताकि जल-प्लावन की स्थिति उत्पन्न न हो.
कलेक्टर श्री सिंह ने मणिखेड़ी, गूंगा बैरसिया में गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अन्य निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला का प्रबंधन एसएचजी द्वारा किया जाना चाहिए. कलेक्टर ने ग्राम धमर्रा का निरीक्षण कर नल-जल योजना के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि क्या उनके घरों में नल-जल योजना के तहत नल का पानी आ रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें नल से पानी मिल रहा है. उन्होंने गांव में सरकारी जमीन पर तालाब निर्माण का भी निर्देश दिया ताकि तालाब नल जल योजना के लिए वाटर रिचार्ज स्रोत के रूप में काम करेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने भोपाल जिले के अंतर्गत सभी पानी की टंकियों के आसपास वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने धमर्रा में पानी टंकी के पास वृक्षारोपण हेतु गड्ढे नहीं बनाने पर एसडीओ पीएचई श्री ओम प्रकाश तिवारी एवं सब इंजीनियर श्री देवेन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये।