ब्रेकिंग

सीईओ जिला पंचायत द्वारा स्कूलों का निरीक्षण

गौशाला का भी किया अवलोकन..

श्योपुर 2 जुलाईु 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय गसवानी का निरीक्षण कर बच्चों से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर सीईओ जनपद श्री अभिषेक त्रिवेदी, एई आरईएस श्री सतीश कैराना, श्री राजकुमार पाराशर, ब्लॉक समन्वयक एनआरएलएम श्री ब्रिजेश शर्मा एवं पंचायत सचिव, राजेगर सहायक आदि उपस्थित थे।

स्कूल के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने सहायक यंत्री आरईएस को स्कूल परिसर की बाउण्ड्रीवाल बनाने तथा छत की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। इसने स्कूल के प्रभारी को छत की मरम्मत का काम पूरा होने तक अतिरिक्त नवनिर्मित भवन में स्कूल चलाने का भी निर्देश दिया।

सीईओ जिला पंचायत श्री गुर्जर ने ग्राम गसवानी में गौशाला का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को गौशाला के दरवाजों की मरम्मत और प्रांगण को समतल करने के निर्देश दिये। साथ ही विद्युत व्यवस्था को सुचारु करते हुए बोर में मोटर लगाकर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उक्त गौशाला का संचालन एनआरएलएम की महिला स्व-सहायता समूह कोटड़ी एवं नारी शक्ति द्वारा पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ किया जाये। एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक श्री शर्मा को गौशाला के सुचारू संचालन में स्वयं सहायता समूहों को सहयोग प्रदान कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।