सरकारी जमीन और कमजोर लोगों की जमीन हड़पने वालों पर कार्रवाई
के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी जनसुनवाई
श्योपुर 2 जुलाई 2024। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि हिंसक अपराधियों को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मिशन मोड में काम करते हुए सरकारी जमीन और कमजोर लोगों के खाते से कब्जा हटाने वालों को बख्शा न जाये. लगभग 5 घंटे तक चली जनसुनवाई में 297 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 आवेदनों को 24 घंटे के भीतर निराकरण हेतु चिन्हित कर तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजा गया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री मनोज गढ़वाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वाईएस तोमर, तहसीलदार श्री अर्जुन सिंह भदौरिया एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही विजयपुर, वीरपुर, कराहल, बड़ौदा के पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
विद्युत वितरण कंपनी के एमडी को डीओ लेटर भेजने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने विद्युत करंट से मृत्यु के मामले में मुआवजा का प्रकरण लंबित रखने तथा समय पर मुआवजा नहीं देने पर अपनी ओर से विद्युत वितरण कंपनी के एमडी को पूरी जानकारी के साथ डीओ लेटर भेजने के निर्देश दिये जनसुनवाई के दौरान ग्राम रन्नौद निवासी श्री कन्हैयालाल योगी ने बताया कि 20 जून 2023 को उसकी भैंस करंट लगने से मर गयी इस पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि प्रकरण लंबित होने पर दोषी बिजली अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु एमडी को डीओ लेटर लिखा जाये।
बीपीएल में नाम जोड़ने एवं पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने हसनपुर हवेली निवासी बुजुर्ग दंपत्ति श्री हजारीलाल एवं श्रीमती जमुना बाई का नाम तत्काल बीपीएल सूची में जोड़ने एवं खाद्यान्न पर्ची जारी करने एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बुजुर्ग महिला श्रीमती जमुना बाई ने बताया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है और परिवार में पति-पत्नी के अलावा कोई नहीं है.
संबल योजना में लाभ दिया जायेगा
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनान्तर्गत लाभ दिये जाने के संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर प्रकरण के परीक्षण उपरांत बताया कि योजनान्तर्गत ईपीओ एवं अनुग्रह सहायता राशि जारी की जा चुकी है। की राशि बैंक खाते में प्राप्त होगी। ग्राम दांतरदा कला निवासी श्री रामकल्याण ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पत्नी। श्रीमती गोबरी बाई की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई।
4 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने ढेगड़ा नदी में डूबने के प्रकरण में मृतक के वारिसों को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की अनुदान राशि देने के निर्देश दिये हैं। राजस्थान के जिला छबड़ा निवासी श्री कालू सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने परिवार सहित जेल के पास 14 मई को अपनी पत्नी के साथ अस्थाई रूप से निवास कर रहा है। श्रीमती संजू बाई की धेगड़ा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। इस मामले में, तहसीलदार श्री अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक दस्तावेज पूरे किये जा रहे हैं और सहायता राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी।
आरबीएसके योजना के तहत निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने निर्देश दिये कि बड़ौदा निवासी श्री दिनेश रजक के 3 वर्षीय पुत्र का इलाज आरबीएसके योजना के तहत निःशुल्क किया जाये। साथ ही परिवार का नाम तत्काल बीपीएल सूची में जोड़ने के निर्देश भी एसडीएम श्री मनोज गढ़वाल को दिये। जनसुनवाई में उपस्थित आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर को बच्चे के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
नयागांव तेहखंड में पेयजल समस्या दूर करने के निर्देश
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने ईई पीएचई श्री शुभम अग्रवाल को ग्राम नयागांव तेहखंड की आदिवासी बस्ती में ग्रामीण महिलाओं की माताओं की पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। कार्यपालक अभियंता श्री अग्रवाल ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर स्थित 30 घरों के लिए हैंडपंप व सिंगल फेस मोटर की व्यवस्था है. विभाग पाइप विस्तार की कार्रवाई करेगा, साथ ही बस्ती को गांव की जल व्यवस्था से जोड़ने का काम पहले से ही चल रहा है. जो आगामी माह में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर श्री जांगिड़ ने महिलाओं की मांग पर भूमि को आबादी भूमि घोषित करने तथा बारिश के दौरान कीचड़युक्त रास्तों पर मोरम मिट्टी डालने के भी निर्देश दिये।