अलर्ट मोड पर प्रशासन, कलेक्टर-एसपी कई जगहों पर पहुंचकर लें जायजा

कुवारी नदी पुल पर पानी के बावजूद स्कूल जाने पर रोक लगाने वाले चालक पर एफआईआर

श्योपुर 6 जुलाई 2024। इस शुक्रवार को हुई लगातार बारिश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने दिन भर विभिन्न स्थानों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले खतौली पुल के जलस्तर का निरीक्षण किया और पुल पर पानी होने के कारण पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और यातायात रोक दिया गया है. उन्होंने जलालपुरा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि खतौली पुल पर पानी कम होने के बाद यातायात चालू किया जाए।

पार्वती नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम अड़वाड पहुंचकर सुंडी के ग्रामीणों से चर्चा की तथा वहां उपस्थित एसडीआरएफ टीम के माध्यम से ग्राम सुंडी के निवासियों को पंचायत भवन अड़वाड में बुलाया गया तथा समझाइश की गई जिसे देखते हुए गांव नदी में समा जाए, जिसे एहतियात के तौर पर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने ग्राम अड़वाड में सुंडीवासियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके अलावा कलेक्टर-एसपी ने अड़वाड से सुंडी की और पार्वती नदी के किनारे पहुंचकर गांव की स्थिति का निरीक्षण किया.

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने बड़ौदा कस्बे एवं पांडोला का भ्रमण कर जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर जल निकासी की उचित व्यवस्था करायी। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान एसडीएम श्री मनोज गढ़वाल, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने श्योपुर शहर में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल के सामने डॉक्टर कॉलोनी से पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सीप नदी के किनारे स्थित गुप्तेश्वर मंदिर में रहने वाले संत स्वामी केशवानंद को भी एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है. सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि शहर के निचले इलाकों में नगर निगम का अमला लगातार काम कर रहा है और स्थिति सामान्य है, जहां भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसे अमले द्वारा दूर कर दिया गया है। एसडीएम श्री मनोज गढ़वाल ने बताया कि मौसम विभाग के आगामी अलर्ट के अनुसार सीप नदी के किनारे की बस्तियों में सतर्कता बरती जा रही है तथा पानी बढ़ने की स्थिति में संबंधित वार्डों के बीएलओ के माध्यम से प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है। नदी में जलस्तर और आवश्यकताओं में कमी आने पर प्रशासन द्वारा की गई पूर्व व्यवस्था के अनुसार उन्हें शिफ्ट किया जाएगा, फिलहाल ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया कि मानपुर में भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण दो महिलाओं को एसडीआरएफ की टीम ने अस्पताल से सुरक्षित बचाया है.

इसके अलावा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा पांडोला एवं राडेप का निरीक्षण किया गया तथा चंबल नदी के मध्य बेस ग्राम बैल की स्थिति का जायजा नायब तहसीलदार रघुनाथपुर श्री रवीश द्वारा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सामान्य है। उधर, विजयपुर में कुवारी नदी पुल पर पानी होने के बावजूद स्कूल वाहन निकालने वाले चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीएम विजयपुर श्री बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि निजी स्कूल वाहन क्रमांक एमपी 31 टीए 0253 को प्रशासन द्वारा वहां नियुक्त कोटवार श्री मटरू श्रीवास के मना करने के बाद भी ड्राइवर द्वारा इकलौद के कुवारी नदी पुल से नीचे उतार दिया गया। उक्त वाहन चालक के विरूद्ध थाना विजयपुर में अपराध क्रमांक 191 भादवि की धारा 125 एवं धारा 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पार्वती में जलस्तर कम हो रहा है

पार्वती नदी का जलस्तर कम हो रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे खतौली पुल पर 4 फीट पानी सिंचाई विभाग की ओर से दिया गया है, उम्मीद है कि अगले 4-5 घंटे में पुल से पानी कम हो जाएगा और कोटा खतौली मार्ग शुरू होने की उम्मीद है। पार्वती नदी का खतरे का लेबल 198 मीटर है और वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान से 4 मीटर नीचे है और लगातार नीचे की ओर जा रहा है। चंबल नदी के पाली पुल पर जलस्तर 186.46 मीटर है, जबकि चंबल का खतरे का स्तर 199.50 मीटर है. आवदा बांध की भराव क्षमता करीब 48.50 मीटर है और वर्तमान में 31 फीट पानी भरा हुआ है।