मां की तरह निस्वार्थ भाव से पेड़ हमें जीवन प्रदान करते हैं: राकेश सिंह

वृक्ष हैं तो जल है और जल है तो जीवन है – मंत्री श्री पटेल ने आदमपुर छावनी में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन 

भोपाल 6 जुलाई 2024। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत आदमपुर छावनी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया। इस दौरान विधायक हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा एवं अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। पेड़ लगाना आज की आवश्यकता है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को देश और मध्य प्रदेश की जनता ने पूरे उत्साह के साथ अपनाया है और लगातार पौधारोपण कर यह अभियान एक नई हरित क्रांति का रूप ले रहा है. मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “जिस तरह मां बिना स्वार्थ के हमारी सेवा करती है, उसी तरह ये पेड़ भी हमें जीवन प्रदान करते हैं. सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाते रहना चाहिए.”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज आने वाली पीढ़ी के लिए संकल्प लेने का दिन है. श्री पटेल ने विशेष रूप से वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा, ”पेड़ से पानी है और पानी से जीवन है।”

अपने संबोधन में मंत्री ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी, बल्कि जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जायेगी. उनके मुताबिक, अगर हम आज अधिक पेड़ लगाएं तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पानी और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत लगाए गए पौधे आने वाले समय में हरित मध्य प्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।