ग्वालियर 7 जुलाई 2024। मां की तरह निस्वार्थ भाव से पेड़ पौधे हमें जीवन प्रदान करते हैं। इस क्रम में आज एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत युग क्रांति परिवार ने ग्वालियर में शताब्दीपुरम कॉलोनी में स्थित ग्लोरीविला में प्रधान संपादक बृजराज सिंह तोमर ने अपने बड़े भाई रणधीर सिंह तोमर, भाभी श्रीमती गीता तोमर, छोटे भाई ब्रजवीर तोमर, दिलीप तोमर, प्रदीप तोमर, भतीजा साहिल तोमर पुत्र आदित्य राज तोमर, एवं ग्लोरीबिला निवासी देवेंद्र सिंह, सोबरन सिंह, मनोज आदि के साथ मां के नाम शमी, बिल्वपत्र, बरगद, आवला एवं इलेस्टेनिया (अंब्रेलाट्री) आदि के पौधे रोपित किए।
सिर्फ पेड़ लगाना ही हमारा दायित्व नहीं है बल्कि उसे सुरक्षित रखते हुए पालन पोषण करके बड़ा करना हमारा प्राकृतिक एवं मानवीय धर्म है इसलिए रोपित किए गए पौधों के रखरखाव एवं पालन पोषण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।