शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे शासन की योजनाओं का लाभ: संभाग आयुक्त श्री खत्री

शिवपुरी जिले के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर 10 जुलाई 2024/ अधिकारी सतत भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि सरकार की मंशा के अनुसार शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची अपडेट रखें और भ्रमण कर हितग्राहियों का सत्यापन भी करें। इस आशय के निर्देश ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने दिए। श्री खत्री बुधवार को शिवपुरी के जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में शिवपुरी जिले के कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी, वन मण्डलाधिकारी श्री सुधांशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर श्री दिनेश शुक्ला एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने शेष पात्र हितग्राहियों को अभियान बतौर पात्रता पर्ची का वितरण करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत जिन हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है, उनकी सूची अपडेट रखी जाए। साथ ही निर्देश दिए कि अच्छे कार्यों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अन्य प्रचार माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे आमजन को भी उन कार्यों के बारे में पता चल सके और अन्य लोग भी इन कार्यों का लाभ उठा सकें।
संभाग आयुक्त ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के इलाज की सुचारू व पुख्ता व्यवस्था बनायें रखें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति सुचारू रहे। साथ ही निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नलजल योजना, मध्यान्ह भोजन, आवास योजना, नामांतरण, बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पौधरोपण कायर्क्रम से स्व-सहायता समूहों को भी जोड़ें

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने स्वसहायता समूहों को भी पौधरोपण कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वृहद स्तर पर पौधे रोपने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की भी समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत संचालित किया जाए।

कार्यालयों में समय पर उपस्थित हों शासकीय सेवक

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने जोर देकर कहा कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। अधिकारी जनसुनवाई के दौरान भी अवश्य उपस्थित रहें। उन्होंने बाढ़, आपदा, अतिवृष्टि के संबंध में अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की।

भ्रमण कर जानें योजनाओं की जमीनी हकीकत

संभाग आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान योजनाओं की जमीनी हकीकत जानें और बेहतर से बेहतर ढंग से योजनाओं को क्रियान्वित कराएँ। उन्होंने अधिकारियों को जिले में भ्रमण कर विकास कार्यों का लगातार जायजा लेने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह भी पता लगाए कि पात्र हितग्राहियों को वास्तविक लाभ मिल रहा है कि नहीं। संभाग आयुक्त ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को रोस्टर बनाकर क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए।