जनसमस्याओं का त्वरित निदान सरकार की पहली प्राथमिकता : प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर 13 जुलाई 2024। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जनता की दु:ख तकलीफों को सुनने और उन्हें दूर करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम उन्होंने वार्डों में पहुंचकर जनसुनवाई का सिलसिला शुरू किया है। आज उन्होंने नगर निगम के जोन 2 के तीन वार्डों के निवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आमजन की राशन, पेंशन, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहले अपने बंगले पर जनसुनवाई करते थे, लेकिन लोगों को सुविधा न हो इसलिए उन्होंने अब लोगों के बीच खुद पहुंचकर उनके दु:ख तकलीफों को सुनने निर्णय लिया है। इसी के तहत आज जनसुनवाई हुई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि मैंने महसूस किया कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से रेसकोर्स रोड स्थित मेरे कार्यालय पर प्रति शनिवार को जो जन सुनवाई होती थी, उसमें लोग काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करने के उपरांत पहुंच पाते थे, आपको होने वाली इस असुविधा के सम्बन्ध में तमाम मंथन और विचार विमर्श के बाद यह तय किया कि अब किसी भी समस्या के लिए मेरे देवतुल्य नागरिक मेरे दरवाजे पर नहीं आएंगे, बल्कि उनका यह सेवक प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके द्वार पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगा। इससे समूचे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अभी जन सुनवाई का यह सिलसिला मेरे कार्यालय से चलकर वार्ड कार्यालय पहुंचा है,जल्द ही यह हर मोहल्ले और नुक्कड़ तक पहुंचेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जन सुनवाई में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आज मिलीं समस्याओं का समाधान अगली जन सुनवाई से पहले हो जाना चाहिए, यह बात सुनिश्चित कर लें।
इस अवसर पर भाजपा रानी लक्ष्मीबाई मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन पाठक, श्री केशव मांझी, श्री सोनू राजपूत, पार्षद श्री दीपक मांझी, पूर्व पार्षद श्री जयसिंह सोलंकी, श्री त्रिलोक शर्मा, श्री दीपक शर्मा, श्री छोटे तोमर, श्री हरिओम राय, श्री रवि अग्रवाल, ज्योति पाठक तथा श्री सोबरन राजपूत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा प्रशासनिक, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।