अन्य भूमि के तथाकथित दस्तावेजों के आधार पर मुक्तानंद आश्रम की शासकीय भूमि नजूल सर्वे पर बन रही है इमारत..
एसडीएम अतुल सिंह ने तहसीलदार सिटी सेंटर को दिए जांच के नर्देश..
ग्वालियर 26 जुलाई 2024। झांसी रोड पर स्थित वार्ड 58 के अंतर्गत हरिशंकर पुरम कॉलोनी पटवारी हल्का महलगांव की सर्वे क्रमांक 1352 की शासकीय भूमि नजूल (मुक्तानंद आश्रम) पर भू माफिया धीरेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी मंजू श्रीवास्तव एवं अन्य के द्वारा साजिशाना तरीके से भवन / मल्टी स्टोरी बनाकर बेचने का अवैधानिक कृत्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह माफिया पास में स्थित सांई नगर कॉलोनी के सर्वे क्रमांक 1353 की भूमि (जोकि इन्हीं के द्वारा काटी गई है) के तथाकथित कागजातों के आधार पर सर्वे क्रमांक 1352 की शासकीय भूमि पर भवन निर्माण कराकर अनाधिकृत रूप से इस पर कब्जा किया जा रहा है।
एसडीम झांसीरोड तत्काल दिए जांच के निर्देश..
मामले की जानकारी मिलते ही झांसीरोड अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और कहा कि किसी किसीभी तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा अथवा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा, इस पर प्रशासन बेहद गंभीर एवं संवेदनशील है इस पर तत्काल करवाई जाएगी। अपने इस कथन के साथ ही एसडीएम सिंह ने तहसील सिटीसेंटर के तहसीलदार अनिल राघव को निर्देशित किया कि तत्काल मौके का निरीक्षण एवं जांच कर अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित करें।