hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet giriş

भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा

ग्वालियर 31 जुलाई 2024/ म.प्र. शासन की भूमि संबंधी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा कृषि भूमिधारकों व किसानों को अपनी भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने राजस्व महा अभियान के तहत बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए।
ग्राम की कृषि भूमि के रिकार्ड में दर्ज समस्त किसानों व भूमिस्वामियों अर्थात सभी खातेदार, सहखातेदारकों को समग्र पोर्टल के माध्यम से अपने समग्र आईडी तथा भूमि को अपने आधार नंबर के साथ ई-केवाईसी करना अनिवार्य है।
इसके लिए पावती (ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड, समग्र आईडी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी एमपी ऑनलाईन या कियोस्क सेंटर पर तत्काल ई केवाईसी करायें। ई-केवाईसी नहीं कराये जाने की स्थिति में आगामी समय में आपको भूमि से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा।

यह है समग्र ई-केवायसी एवं खसरा लिकिंग की प्रक्रिया

समग्र ई-केवाईसी एवं खसरा लिकिंग के लिए सर्वप्रथम समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) ओपन करें। इसके बाद समग्र होम पेज में आपकी “समग्र प्रोफाईल अपडेट करें”। उक्त आप्शन में ई केवाईसी और भूमि लिंक करें। उक्त उपरांत अपने समस्त खसरे को आधार तथा समग्र आईडी के साथ लिंक करें। उक्त प्रक्रिया भूमिस्वामी अपने संबंधित पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से अथवा स्वयं भी अपने मोबाईल, कम्प्यूटर से कर सकते है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पावती (ऋण पुस्तिका), आधार कार्ड, समग्र आईडी है।