मल्टी मीडिया फ़ोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 अगस्त को

एमएलबी कॉलेज के सभागार में आयोजित होगी तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी

स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा, हर घर तिरंगा, विभाजन विभीषिका व
एक पेड़ माँ के नाम पर केन्द्रित होगी प्रदर्शनी

ग्वालियर 11 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा, हर घर तिरंगा, विभाजन विभीषिका व एक पेड़ माँ के नाम पर केन्द्रित त्रिदिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सह विविध जागरूकता प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन एमएलबी कॉलेज (महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय) ग्वालियर के सभागार में 12 अगस्त से 14 अगस्त 2014 तक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, ग्वालियर, जिला प्रशासन व महाविद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 अगस्त 2014 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष ग्वालियर श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव करेंगीं।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्री पुष्पेन्द्र गौतम, डॉ. आर.सी.गुप्ता व प्राध्यापक गणों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की विशेष उपस्थिति रहेगी । तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी सह विविध जागरूकता कार्यक्रमों के तहत विषय पर गीत व नाटक कार्यक्रम, रैली, प्रश्न मंच, चित्रकला-रंगोली-देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा आदि के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास किया जावेगा । प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक सभी लोगों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी । केंद्रीय संचार ब्यूरो ग्वालियर के प्रचार अधिकारी देवेन्द्र बाथरी ने सभी लोगों से प्रदर्शनी के अवलोकन करने का आग्रह किया है।