ब्रेकिंग

स्वतंत्रता के संघर्ष और विभाजन के दर्द को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए: ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

विधायक श्री सिकरवार भी पहुँचे प्रदर्शनी देखने

एक चित्र हजारों शब्दों की गाथा सुनाता है: कलेक्टर श्रीमती चौहान

त्रिदिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन

ग्वालियर 14 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथा, विभाजन विभीषका स्मृति दिवस, हर घर तिरंगा एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान पर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ग्वालियर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के समापन दिवस पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान प्रदर्शनी देखने पहुँचे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्वतंत्रता के संघर्ष को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए और विभाजन के दौरान लोगों को जो पीड़ा हुई उस पीड़ा को हमें हमेशा याद रखना चाहिए । विधायक श्री सिकरवार ने भी आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि एक चित्र हजारों शब्दों की गाथा सुनाता है। इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभाजन के मार्मिक एवं स्वतंत्रता संग्राम के चित्रों को देखकर यही आभास हो रहा है।
प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, विधायक श्री सतीश सिंह सिकरवार एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर एमएलबी कॉलेज के प्राचार्य श्री पुरुषोत्तम गौतम एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री देवेंद्र बाथरी भी मौजूद थे। सभी अतिथियों ने हर घर तिरंगा से संबंधित सेल्फी बूथ पर सेल्फ़ी ली व सिग्नेचर वाल पर अपने हस्ताक्षर किए ।