विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया 11.5 करोड़ रुपये लागत की 05 सड़कों का भूमिपूजन

ग्रामीणों को सड़क, बिजली और पानी मिले यही राज्य सरकार की मंशा है -नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काजीबसाई, अजनौधा, जलालपुर एवं मीरपुर में 11.5 करोड़ रूपये की लागत से 05 सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक बलवीर सिंह दण्डोतिया, जिला पंचायत सदस्य सहित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अधिकारी हरिओम जादौन, जनपद सीईओ मुरैना एवं अम्बाह महावीर जाटव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अंबाह, दिमनी, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 32 करोड़ के निर्माण कार्यों के लिए शासन से 7 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 05 सड़कों का टेंडर प्रक्रिया के बाद 14 अगस्त को लोकार्पण किया गया। जिसकी कीमत साढ़े 11 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 47 नई सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जिनकी लागत 120 करोड़ रुपये है. ग्राम काजीबसई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री तोमर ने हरगवां से काजीबसई तक 1.50 किमी लंबाई 103 लाख, ग्राम पंचायत अजनौधा में खेड़ा-मेवदा मार्ग से हरिमोहन का पुरा तक 2 किमी लंबाई 131.47 लाख, जिंगनी से जलालपुर मार्ग लंबाई 3 किमी 201.82 लाख और खेड़ा मेवदा से मीरपुर तक 3.5 किमी लंबी सड़क की लागत 246.62 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में सुविधा होगी। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि आने वाले दिनों में सड़कों के अलावा अन्य निर्माण कार्य भी किये जायेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की दशा और दिशा बदलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी मिले, यही राज्य सरकार की मंशा है. वे पांच सड़कों के निर्माण स्थल पर पहुंचे और भूमिपूजन किया।