मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अगवानी की
प्रभारी मंत्री और अन्य मंत्रिगणों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
ग्वालियर 28 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत हुआ। ग्वालियर विमानतल पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अगवानी की । मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल भी वायुयान से ग्वालियर पधारे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दोपहर 01:00 बजे राजकीय विमान द्वारा भोपाल से ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की।
विमानतल पर प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत , सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री चेतन कुमार कश्यप , नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री राकेश शुक्ला, संस्कृति मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह , भिण्ड सांसद श्रीमती संध्या राय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विमानतल पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री मनोज खत्री, एडीजीपी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।