किसान सभा ने टोंगा तालाब के फूटने से किसानों की फसल एवं मकानों को हुई क्षति के मुआवजा के लिए की मांग

मुख्यमंत्री के नाम किसानों ने दिया ज्ञापन..

मुरैना/सबलगढ़ 2 सितंबर 2024। टोंगा तालाब को फूटे हुए लगभग एक माह होने को है। अभी तक तालाब की मरम्मत नहीं कराई गई है। जिससे जल भराव को सुनिश्चित किया जा सके और न ही किसानों की फसल को जो नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण कराकर मुआवजा देने की कार्रवाई की गई है। तालाब के फूटने से ग्राम देवपुर, कुतघान ,रानीपुर, इटावा बद्धपुरा और गौड़ कॉलोनी में किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अब तो हालत यह है कि गांवों में किसानों के मकान में दरारें आ गई है। फर्श बैठ गए हैं। मकान गिरने की स्थिति में है। उनका भी कोई सर्वे नहीं किया गया है। इसके अलावा तालाब फूटने की घटना के लिए उत्तरदाई सिंचाई विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे किसान छुब्द एवं आक्रोशित हैं। किसानों ने इसके बारे में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पर तहसीलदार रजनी बघेल को दिया गया। इसके अलावा एसडीएम के नाम भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में तालाब की तत्काल मरम्मत करने और जल भराव को सुनिश्चित करने की मांग की गई, साथ ही किसानों की फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराकर तत्काल मुआवजा देने व मकान के क्षतिग्रस्त होने का मुआवजा देने की मांग भी की गई, साथ ही तालाब फूटने की घटना के लिए उत्तरदाई सिंचाई विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री अशोक तिवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश किसान सभा, ओमप्रकाश श्रीवास कार्यकारी जिला महासचिव, अरविंद सगर, रामजीलाल, पुलंदर, रामनंद रावत, कल्याण सिंह प्रमुख रहे।आगामी दिनों में कार्यवाही नहीं होने की दशा में किसान आंदोलन के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।