रोंग साइड से आने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए निर्देश

शहर में छोटे-छोटे पार्किंग स्थल स्थापित कराने पर दिया जोर

108 एम्बूलेंस खड़े होने के स्थलों का युक्तियुक्तिकरण किया जाएगा

ग्वालियर 02 सितम्बर 2024/ विपरीत दिशा (रोंग साइड) से आने वाले वाहनों को रोकने के लिये शहर के शेष तिराहों-चौराहों पर जल्द से जल्द सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ। साथ ही रोंग साइड पर चलकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों से अर्थदण्ड भी वसूलें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में दिए। गत 16 जुलाई को आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिए गए निर्णयों पर हुए अमल की समीक्षा भी इस अवसर पर की गई।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर में विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे पार्किंग स्थल चिन्हित करने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद नगर निगम के अपर आयुक्त को निर्देश दिए कि यातायात पुलिस से समन्वय बनाकर यह काम जल्द से जल्द किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अलावा अन्य ऐसे स्पॉट चिन्हित करें जहाँ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे सभी स्थलों पर आवश्यक उपाय कर उस क्षेत्र को दुर्घटना फ्री बनाएँ। उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले पहुँच मार्गों पर हाईवे के नजदीक संबंधित ग्राम पंचायत के सहयोग से स्पीड ब्रेकर बनवाएँ। साथ ही साइन बोर्ड भी लगवाए जाएँ। कलेक्टर ने 108 एम्बूलेंस खड़े होने के स्थलों का युक्तियुक्तिकरण करने पर भी बल दिया, जिससे दुर्घटना होने पर एम्बूलेंस जल्द से जल्द दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचा सके।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिए गए दो शिफ्टों में ई-रिक्शा चलाने के निर्णय को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में दिए। शहर के तिराहे-चौराहों से लेफ्ट टर्न फ्री करने, विद्युत पोलों की शिफ्टिंग व शहर के प्रवेश द्वारों पर नो एंट्री के डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम भी शीघ्रता से पूर्ण करने के लिये संबंधित अधिकारियों से कहा गया। स्कूल बसों की फिटनेस जाँच, वाहनों की नम्बर प्लेटों पर लिखे अन्य शब्दों को हटाने एवं डबरा की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
बैठक में स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री ओमहरि शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह, यातायात पुलिस के अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।