मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का दुखद निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री..

उज्जैन 3 सितंबर 2024। सीएम मोहन यादव के पिता का 100 साल की उम्र में निधन हो गया, वे एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को मुख्यमंत्री भी अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने सोमवार को अस्पताल जाकर उनका हाल जाना था। आज सीएम मोहन यादव का शेड्यूल व्यस्त था वे आज कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। इसी बीच उनके पिता के निधन की खबर आई।

Image

शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा ने शोक व्यक्त किया

सीएम मोहन यादव भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं. वे रात साढ़े 9 बजे तक उज्जैन स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। जहां उनके पिता की पार्थिव देह को रखा गया है। बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।