ऊर्जा मंत्री सहित सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर 30 सितंबर 2024। कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर कटोरा ताल स्थित छत्री पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान भजनांजलि का भी आयोजन किया गया। माधवराव सिंधिया की अंतिम विदाई पर निकले लोगों के स्वर ” जब तक सूरज – चांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा ” मानो आज भी लोगों के जहन में गूंज रहे हैं।
पिता पुण्यतिथि पर उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावुक मन से अपने पिता स्व माधवराव सिंधिया को याद करते हुए सोशल मीडिया एकाउंट पर पिता के साथ बचपन की फोटो भी साझा की है, मानों कहना चाहते हैं कि दुनिया के हर सुख से बड़ा होता है पिता का साया ” इस छायाचित्र में ज्योतिरादित्य के गले में हाथ डालकर माधवराव सिंधिया प्रशन्न मुद्रा खड़े हैं। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोस्ट पर लिखा है
“मेरे आदर्श, मेरे प्रेरणास्रोत, मेरी ताकत ! पिताजी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। उनका जीवन सदैव मुझे जनसेवा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा”
ऊर्जा मंत्री सहित सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
आज कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर ग्वालियर के कटोराताल स्थित छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनके द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों और ग्वालियर के विकास में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उनकी सादगी, विनम्रता और समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा प्रेरणास्रोत हैं। श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।