ग्वालियर 1 अक्बर 2024। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दशहरा मिलन समारोह की भव्यता और दिव्यता के क्रम में दक्षिण विधानसभा की बैठक आज ऑफीसर कॉलोनी जवाहर नगर कंपू में डॉक्टर जितेंद्र सिंह राजावत प्रदेश संगठन मंत्री मध्य प्रदेश के निज निवास पर रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में इंजीनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं अध्यक्षता इंजीनियर श्री मोहर सिंह जादौन संभागीय अध्यक्ष द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि की भूमिका में श्री अतर सिंह तोमर रहे। इस विमर्श बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षत्रिय समाज के वैभव और कीर्ति को स्थापित करने के लिए हमारा जो विजय पर्व दशहरा जो कि हमारे स्वाभिमान का पर्व है जिसको मनाने के लिए सभी क्षत्रिय बंधु बांधव दक्षिण विधानसभा के सभी 20 वार्ड वार्ड 34 से वार्ड 55 तक के क्षत्रिय जन उपस्थित रहे जिसमें विधानसभा प्रभारी श्री महेश सिंह भदोरिया और समस्त वार्डों के संयोजक और वार्ड प्रभारी उपस्थित हुए तथा सभी पदाधिकारियों का मुख्य अतिथि द्वारा परिचय एवं सम्मान किया गया और आगे दशहरा मिलन समारोह को भव्यता दिव्यता प्रदान करने के लिए सभी क्षत्रिय नेताओं ने अपने विचार रखें स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉक्टर जितेंद्र सिंह राजावत संगठन मंत्री द्वारा किया गया और श्री राजेंद्र सिंह भदोरिया जी श्री मोहर सिंह जादौनजी ,श्री अतर सिंह तोमर जी एवं श्री रामनरेश सिंह भदौरिया जी ने कार्यक्रम सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश सिंह सिकरवार, क्षत्रीय चौपाल, श्रीअमर सिंह चौहान,श्री पुरुषोत्तम सिंह राजावत,एडवोकेट रूपेंद्र सिंह भदौरिया, श्री विजय प्रताप सिंह परिहार,श्री आदित्य भदौरिया,श्री सुरेश सिंह तोमर,आदि सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय बंधू एकत्रित हुए। डॉ जितेंद्र सिंह राजावत प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया की दक्षिण विधान सभा से हजारों की संख्या मे क्षत्रिय बंधू विजय पर्व को मनाने के लिए महाराणा प्रताप परिसर कुंज विहार कॉलोनी गोले के मंदिर पर शामिल होंगे।
विजयदशमी के महापर्व की भव्यता हेतु बैठकों का दौर जारी
