ग्वालियर 1 अक्टूबर 2024। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ललित सिंह तोमर तथा जिला सचिव संजय सिंह भदौरिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ग्वालियर एवं चम्बल संभागीय इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी पारंपरिक भव्य एवं वृहद् दशहरा मिलन समारोह एवं सामूहिक समी पूजन, शस्त्र पूजन तथा सहभोज के कार्यक्रम का आयोजन 12 अक्टूबर सांयकाल 4 बजे से महाराणा प्रताप भवन के सामने महाराणा प्रताप पार्क कुंज विहार कॉलोनी शताब्दी पुरम फेज-2 पर किया जायेगा । इस कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियर राजेन्द्र सिंह भदौरिया (राष्ट्रीय महामंत्री) की अध्यक्षता होगा ।
कार्यक्रम को भव्य एवं विराट बनाने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ग्वालियर चंबल संभाग में निवासरत समस्त राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय, जिला एवं युवा तथा महिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक कल 2 अक्टूबर सांय 4 बजे महाराणा प्रताप भवन कुंज विहार कॉलोनी पर आयोजित की जा रही है। इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर रहेगा साथ ही दशहरा मिलन समारोह के आयोजन के लिए बनायी गई समितियों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाएंगी तथा अधिक से अधिक संख्या में पूरे प्रदेश से क्षत्रिय भाई-बहनों को दशहरा मिलन समारोह में आंमत्रित करने की रूपरेखा तय की जायेगी ।
इस परिचर्चा के दौरन ब्रजपाल सिहं तोमर, अतर सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमर, दिलीप सिंह भदौरिया, अभिमन्यु सेंगर, मौहर सिंह जादौन, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, ओमेन्द्र सिंह राजावत, विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया,जितेंद्र सिंह भदौरिया, नरेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, हीरेंद्र सिंह जादौन, सोभित सिंह चौहान, अभिलाष सिंह भदौरिया, प्रमोद परमार, घनश्याम सिंह सिकरवार सहित अनेक क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।