ग्वालियर 2 अक्टूबर 2024। आज सी. एम.राइस शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीडी नगर मुरार ग्वालियर में गांधी जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया । आज का दिवस स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर–2 अक्टूबर 2024 ) के समापन दिवस तथा ‘ मध्य निषेध सप्ताह’ (2 अक्टूबर–8 अक्टूबर) के प्रथम दिवस के रूप में आयोजित किया गया।
विद्यालय में इन गतिविधियों का हुआ आयोजन
(1) ‘ स्वभाव स्वच्छता– संस्कार स्वच्छता’ अंतर्गत शाला परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक श्रमदान कर यह सुनिश्चित किया गया कि परिसर में कोई भी ब्लैक स्पॉट न रहे।
(2) विद्यालय के प्राचार्य रंजीत सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती एवं गांधी जी का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों को मद्ध निषेध की शपथ दिलवाई गई । विद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए शाल – श्रीफल माल्यार्पण कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
आज के दिवस ही भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म पर उनके कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें भावांजलि दी गई । अंत में कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप प्राचार्य अहिबरन सिंह कुशवाह द्वारा समस्त सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
डीडी नगर सीएम राइज स्कूल ने मनाया स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं मध् निषेध सप्ताह
