कलेक्टर ने सभी एसडीएम और उर्वरक निरीक्षक को दिए निर्देश, समिति प्रबन्धक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए
मार्कफेड से परमिट से अधिक डीएपी किस प्रकार दी गई है इसके जांच हेतु भी निर्देश दिए
जिले में पर्याप्त मात्रा में है उर्वरक, वैज्ञानिक अनुशंसा अनुसार ही किसान भाई उर्वरकों का उपयोग करें – उप संचालक कृषि
भिण्ड 06 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम और उर्वरक निरीक्षक को निर्देश दिए हैं की कल निजी विक्रेताओं के लिए उर्वरक वितरण हेतु स्थान का चयन किया है इस स्थान पर उनकी pos मशीन रखवाकर वितरण कराना सुनिश्चित कराएं जो आदेश का पालन न करे उस विक्रेता की pos मशीन ब्लॉक कर उसका लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही करें। निर्देशों का शक्ति से पालन सुनिश्चित कराएं।
समिति लहरोली में 120 बैग का परमिट होने पर मार्कफेड गोदाम से 170 बैग डीएपी प्रदाय की गई जिसके उर्वरक निरीक्षक रमेश भदौरिया ने स्टायपन के समय मामला सामने आया है। इस सम्बंध में उप संचालक कृषि श्री राम सुजान शर्मा ने समिति प्रबन्धक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश निरीक्षक को दिए हैं। साथ ही मार्कफेड से परमिट से अधिक डीएपी किस प्रकार दी गई हैं इसके जांच हेतु निर्देश दिए हैं।
उप संचालक कृषि श्री राम सुजान शर्मा ने किसान भाईयों से अपील कर कहा है की जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक है वैज्ञानिक अनुशंसा अनुसार ही किसान भाई उर्वरकों का उपयोग करें। एक हेक्टर रकबे में 5 बैग यूरिया, 1 बोतल नैनो यूरिया, दो बैग डीएपी, 3 बैग एपीएस 20:20:0:13 या एसएसपी अनुशंसित है। कल जो किसान समितियों में पंजीकृत नहीं है उनके लिए टोकन की व्यवस्था की है जिसके लिए समय 10 बजे से पुरानी उपज मण्डी में शांति पूर्वक लाइन में टोकन प्राप्त कर ऊर्वरक प्राप्त करें। उर्वरक के लिए साथ में आधार और रकबे की ऋण पुस्तिका आवश्यक रूप से लेकर आएं।