महाराजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा से महाराणा प्रताप पार्क तक दिखेगी केशरिया लहर
ग्वालियर 7 अक्टूबर 2024। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ललित सिंह तोमर एवं संजय सिंह भदौरिया ज़िला सचिव ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा ईकाई के तत्वावधान में दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है इस रैली को ‘विजय यात्रा ‘ का नाम दिया गया है । विजय यात्रा का नेतृत्व युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमेंद्र सिंह राजावत, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया, संभागीय अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया, करेंगे । युवा इकाई के समस्त पदाधिकारी लगभग एक हज़ार युवा साथियों के सहित चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के साथ सम्मिलित होंगे उनके हाथों में केसरिया ध्वज और पताकाएँ होंगी ।
रैली 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे महाराजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा स्थल से आरंभ होकर होटल तानसेन,राजा पंचम सिंह मार्ग, रेसकोर्स रोड, गोला का मंदिर चौराहा, भिण्ड रोड से पुराने रेल पटरी वाली रोड होते हुए महाराणा प्रताप पार्क कुंज बिहार शताब्दी पुरम फेज-2 पहुँचेगी महाराणा प्रताप पार्क पहुँच कर यह रैली सभा में परिवर्तित हो जाएगी जहां पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य समारोह आयोजित होगा।
क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजपाल सिहं तोमर, रघुराज सिंह तोमर, अभिमन्यु सेंगर, मौहर सिंह जादौन, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, विष्णु प्रताप सिंह ,जितेंद्र सिंह भदौरिया, नरेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश हीरेंद्र सिंह जादौन, अभिलाष सिंह भदौरिया, प्रमोद परमार, सहित अनेक क्षत्रिय बंधुओं ने युवा कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में विजय यात्रा में भाग लेने के लिए आवाहन किया है ।
