ग्वालियर 08 अक्टूबर 2024। आज सी.एम. राइज विद्यालय शासकीय मॉडल स्कूल डी०डी०नगर, ग्वालियर में कार्यक्रम सृजन का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियो के पालकों को उनके पाल्यों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराना था। साथ ही, विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य, अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों से उन्हें परिचित कराना था। सृजन’ के आयोजन ‘का सबसे प्रमुख उद्देश्य पालकों से उनके पाल्यों के शैक्षणिक विकास में उनका सहयोग प्राप्त करना था।
कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु कक्षा 1 से 12 तक से सभी विद्यार्थियों के पालकों को आमंत्रित किया गया। साथ ही समुदाय के प्रतिनिधियों, एवं मीडिया को भी आमंत्रित किया गया। कार्य क्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्री रणजीत सिंह चौहान द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह गुर्जर पार्षद वार्ड क्रमांक- 26, नगर निगम ग्वालियर रहे।
कार्यक्रम शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्जवलित कर गई। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मुख अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 वीं तक सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र तथा उनके पालकों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 9वीं से 12 वी के विद्यार्थियों को उनके त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरुस्कृत किया गया । उत्कृष्ट शिक्षक का पुरुस्कार श्री ओ०पी०-चौधरी को दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यालय परिवार द्वारा पालकों को विद्यालय के कक्षा-कक्षों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय एवं कॉरीडोर का भ्रमण कराया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं नें प्रिन्ट रिच प्रद प्रदर्शनी में अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पालकों से उनकी प्रतिपुष्टि एवं सुझाव आमंत्रित किये गये। अंत में विद्यालय के उपप्राचार्य श्री अहिबरन सिंह कुशवाह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।