hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişmatbetpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet giriş
ब्रेकिंग

भिंड कलेक्टर ने 08 अधिकारियों को दिया नोटिस

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर सभागार में बुलाए जाने के निर्देश पर रहे अनुपस्थित

भिण्ड 18 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग भिण्ड श्री राम सुजान शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड सुश्री स्वाति पाठक, तहसीलदार अटेर, तहसीलदार मिहोना, तहसीलदार रौन, जिला खनिज अधिकारी, उप मण्डल अधिकारी वन विभाग भिण्ड, उपायुक्त सहकारिता विभाग भिण्ड श्रीमती अनुभा सूद को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने नोटिस में बताया कि म.प्र. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल “सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टीपूर्ण निराकरण करना होता है, इस वावत दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को सांयकाल 4.00 बजे निम्न प्रदर्शन वाले विभागों (श्रेणी- 4) जिसमें आपका विभाग सम्मिलित है, को कलेक्टर सभागार में विभागीय लेवल-1 अधिकारियों सहित उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें आप स्वयं भी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के अनुपस्थित रहे हैं।
आपको विदित है कि वर्तमान ग्रेडिंग की समीक्षा समाधान ऑनलाईन व्ही.सी. दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव द्वारा स्वयं ली जा रही है तथा आयुक्त, चम्बल संभाग द्वारा भी निरंतर समीक्षा एवं निगरानी रखी जा रही है। तदउपरांत भी आप अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतते हुए वरिष्ठ के निर्देशों की अव्हेलना की जा रही है।
यह स्थिति परिलच्छित करती है कि आपके स्तर पर पदीय कर्तव्यों के प्रति रूचि नहीं लिये जाने, निर्देश
के पालन में उदासीनता/लापरवाही बरती जा रही उक्त स्थिति संतोषजनक नहीं है इस हेतु क्यों न आपके विरूद्ध सिविल सेवा आचरण नियम में वर्णित नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे अथवा वरिष्ठ स्तर पर इस संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया जावे।
आप अपना जबाव 03 दिवस में समक्ष प्रस्तुत करेंगे समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति यह मान्य करते हुए कि आपको उक्त आक्षेप स्वीकार है, कुछ भी नहीं कहना है एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।