रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 10 ट्रेक्टर-ट्राली एवं 1 डम्फर जप्त, जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत् होगी कार्रवाई
भिण्ड 23 अक्टूबर 2024/ जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने खनिज विभाग दल के साथ ग्राम रानीपुरा में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 10 ट्रेक्टर-ट्राली और ग्राम बरही में गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक डम्फर को जप्त कर फूप थाने की अभिरक्षा में रखवाया गया। इस दौरान खनिज विभाग के श्री संजय धाकड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत् कार्यवाही की जावेगी। खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।