माफी-औकाफ की जमीन पर वाउंड्रीवॉल बनाने वाले के खिलाफ कराया प्रकरण दर्ज

रामजानकी मंदिर की जमीन का कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया निरीक्षण

ग्वालियर 18 नवम्बर 2024/ ग्वालियर शहर के बीचों बीच लश्कर क्षेत्र में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर की जमीन का उचित प्रबंधन कर मंदिर की आय बढाने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को रामजानकी मंदिर की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर की माफी औकाफ की जमीन के एक हिस्से में वाउंड्रीवॉल पाई जाने पर नाराजगी जताई और वाउंड्रीवॉल बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों से जुडी माफी-औकाफ की जमीन को सुरक्षित करें। यदि कहीं पर अतिक्रमण हो तो उसे अभियान बतौर हटाएं। उन्होने कहा है माफी-औकाफ की जमीन का बेहतर से बेहतर प्रबंधन कर मंदिरों में आवश्यक कार्य कराए जाएं।


रामजानकी मंदिर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।