ग्वालियर 18 नवंबर 2024/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में 3 करोड 96 लाख 50 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर का सर्वांगीण विकास हो इसी विचारधारा से कार्य कराये जा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि विकास और जनकल्याण के हर प्रयास को तेजी से आगे बढ़ाएं।
भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वार्ड 5 मोतीझील कृष्णानगर पहाडिया क्षेत्र की सभी गलियों में 3 करोड 94 लाख रूपये की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी। यह कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वच्छता और सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि सीवर की समस्या क्षेत्र में लम्बे समय से बनी हुई थी, अब उसका स्थाई निराकरण होने जा रहा है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही उसका शुभारंभ किया जाएगा और कहा कि पुरानी छावनी से बहोडापुर तक सडक निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिससे जाम की समस्या से निजाद मिलेगी। बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए मोतीझील स्थित शासकीय स्कूल सीएम राईज स्कूल बनने जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 17 बीजासेन माता मंदिर पर सामुदायिक भवन के मरम्मतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। श्रद्धालुओं और समुदाय की सुविधा के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से यह कार्य संपन्न होगा। यह भवन सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होंगी। जनसेवा और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सदैव जारी रहेगी।
भूमि पूजन के अवसर पर श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री प्रयाग तोमर, श्री मायाराम सिंह तोमर, श्री दारा सिंह सेंगर, श्री राजू सेंगर, श्री शैलेन्द्र सिकरवार, श्री वैभव सेंगर, श्री सुरेंद्र चौहान, श्री जगन्नाथ सिकरवार, श्री जितेन्द्र राजपूत, श्री गौरीशंकर धाकड, शैलू चौहान, श्याम गोंड़ सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर भोपाल से लौटकर सुबह 4 बजें किया सिविल अस्पताल एवं बरा गांव का निरिक्षण किया
ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर सुबह 4 बजें भोपाल से ग्वालियर पहुंचे और घर न जाकर सीधे वहt सिविल अस्पताल हजीरा में ओचक निरिक्षण करने पहुंच गए, ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मरीजों से संवाद किया और मरीजों से अस्पताल में इलाज और मरीजों को सुविधा मुहैया हो रही तो संतोषजनक जबाब मिला वही स्टॉफ भी कार्यरत था इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 1 के बरा गांव में डम्प कचरे को उठाने की व्यवस्था को देखा और कहा कि जल्द यह कचरा साफ हो जाएगा और यहाँ पर एक भव्य पार्क तैयार किया जाएगा जहाँ वार्ड क्रमांक 1 बरा गांव, लक्ष्मीपुरम, किशन बाग़, जाटव पुरा, और भी कई क्षेत्र के नागरिको और बच्चों को स्वस्थ वातावरण मिलेगा।