डिंडोरी । कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने “हम होंगे कायमम्” पखवाड़े के अंतर्गत लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जन जागरूकता रथ को जिले के समस्त जनपदों में प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ में वीडियो के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, महिलाओं से भेदभाव आदि सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “हम होंगे कायम” पाक्षिक कार्यक्रम 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित किया जाता है, जिसमें दैनिक गतिविधियां निर्धारित की जाती हैं, आज विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रथ में वीडियो के माध्यम से विधिक जागरूकता प्रदान की जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंघौर ने बताया कि बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसक घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा व्यवस्था, चाइल्ड हेल्प लाइन, वन स्टाफ के साथ-साथ अभिसूचना व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है केंद्र, महिला हेल्पलाइन 181 का जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि मुसीबत में फंसी कोई भी महिला या बच्चा तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांग सके। सहायता के लिए जिले में चाइल्डलाइन वन स्टॉप सेंटर संचालित है जो सूचना पर तुरंत रेस्क्यू करता है, जहां वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को एक ही छत के नीचे पांच प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। वहीं, चाइल्डलाइन पीड़ित बच्चे को बचाकर न्याय के लिए बाल कल्याण समिति के सामने पेश करती है। बच्चों के साथ होने वाली हिंसक और यौन घटनाओं को देखते हुए POCSO एक्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसी भी बच्चे के खिलाफ कोई अपराध न हो. यह प्रयास जारी है. सरकार द्वारा विभिन्न अभियानों के माध्यम से प्रचार गतिविधियों को और तेज कर दिया गया है। जिसका उदाहरण हम होंगे मय्यम जागरूकता अभियान पखवाड़ा है।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार रथ चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि रथ को हाट बाजार मड़ई-मेले में भ्रमण कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और सभी लोग जागरूक हो सकें।