ग्वालियर। बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज अब सड़क पर उतर आया है। मंगलवार को सहयोग संस्था ने जुलूस निकालकर धरना देकर विरोध जताया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिन्दूओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ रहे है। इससे वहां हिंदूओं का रहना दूभर हो गया है। पिछले दिनों ग्वालियर में इसको लेकर खूब विरोध प्रदर्शन भी हुये थे। उसके बाबजूद ग्वालियर में भारत बांग्लादेश का टी-20 मैच भी खेला गया था। जिसको लेकर हिन्दू महासभा ने काफी हो हंगामा किया था। अब एक बार फिर हिन्दूओं पर बढ़ते अत्याचारों के बीच हिंदू समाज मुखर हो गया है। मंगलवार को इसके विरोध में सहयोग के सभी सदस्यों ने विनय नगर बिजलीघर से फूलबाग तक जुलूस निकाला और फिर फूलबाग पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान सहयोग के सदस्यों का कहना था कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदूओं पर अत्याचार हो रहे है वह चिंता का विषय है। हिंदू इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। बांग्लादेश में इस बर्बरता पर जब तक अंकुश नहीं लगता हम अपना विरोध जताते रहेंगे। हमारी सरकार से मांग है कि इस पर कड़ा रूख अपनाय जाये। विरोध प्रदर्शन में दिलीप श्रीवास्तव समर्थ स्कूल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव समर्थ स्कूल, राघवेन्द्र सिंह जादौन, अनुज माथुर, नरेश यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।