प्रबंध संचालक का दायित्व भी इन्हीं के कंधों पर..
भोपाल 4 दसंबर 2024। मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार शर्मा को आज मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही उन्हें इसी विभाग के प्रबंध संचालक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में इस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नवागत पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना पर थी और प्रबंध संचालक वरिष्ठ आईपीएस उपेंद्र जैन थे जिन्हें अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ का महानिदेशक बनाया गया है। कल गुरुवार दिनांक 4 दिसंबर 2024 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
आईपीएस अजय कुमार शर्मा 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में महानिदेशक (आर्थिक अपराध ब्यूरो) के पद पर कार्यरत थे जिन्हें आज नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं है। भोपाल में जन्मे और मैनिट से बीई की डिग्री प्राप्त करने वाले अजय शर्मा ने विदिशा, मंदसौर और सागर जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एडीजी लोकायुक्त की जिम्मेदारी भी संभाली है।
श्री शर्मा की बैडमिंटन में भी खासी पहचान है और पढ़ाई के प्रति उनकी लगन उन्हें एक समर्पित अधिकारी बनाती है। स्वच्छ छवि एवं अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील एवं अत्यंत सक्रिय अधिकारी के रूप में इन्हें महारत हासिल है। उनकी सेवा निवृत्ति अगस्त 2026 में होगी।