hacklink al
jojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişpadişahbetpaşacasinograndpashabetjojobetjojobet girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişkralbetkingroyalmatbetmatbet girişmatbet güncel girişmatbetmatbet girişmatbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbet girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişmatbetmatbet girişcasibomcasibom girişkavbetkavbet girişkavbet güncel girişholiganbetholiganbet girişholiganbet güncel giriş

रेलवे स्टेशन का काम हर हाल में 10 माह के भीतर पूर्ण कराएँ – सांसद श्री कुशवाह

दिशा की बैठक में हुई रेलवे स्टेशन पुनर्विकास, पेयजल व सड़क प्रोजेक्टों की समीक्षा

ग्वालियर 07 दिसम्बर 2024/ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम हर हाल में अगले 10 महीने के भीतर पूर्ण करें। इसके लिये संसाधन बढ़ाएं और रेलवे से अनुमति लेकर रात्रिकाल में भी काम कराया जाए। यह निर्देश सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में रेलवे स्टेशन की कार्य एजेंसी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों व श्रमिकों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर तेजी के साथ रेलवे स्टेशन का काम आगे बढ़ाएं। बैठक में राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिंह भी मौजूद थे।
शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई दिशा की बैठक में जानकारी दी गई कि लगभग 535 करोड़ रूपए की लागत से ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट का लगभग 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। स्टेशन का काम पूर्ण करने के लिये 30 अक्टूबर 2025 तक की समयावधि निर्धारित है।
बैठक में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार एवं अपर आयुक्त नगर निगम श्री विजयराज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
शहर की पेयजल व्यवस्था, रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, वेस्टर्न बायपास एवं ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे की प्रगति एवं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्रामी सड़क, सेतु निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन पुल-पुलियों व सड़कों की समीक्षा भी बैठक में की गई। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों से कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ व समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं।

काम शुरू करने से पहले चंबल प्रोजेक्ट की हर तकनीकी बाधा दूर कर लें

सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर शहर की दीर्घकालिक पेयजल व्यवस्था के लिये सरकार द्वारा लगभग 459 करोड़ रूपए की लागत से मंजूर किए गए चंबल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने से पहले सभी प्रकार की तकनीकी बाधायें दूर कर लें, जिससे इस प्रोजेक्ट का काम बिना किसी रुकावट के लगातार चलता रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत-2 में शहर के 9 पुराने वार्डों के साथ-साथ शहर के ग्रामीण वार्डों (वार्ड-61 से 66) की सभी बस्तियों को जोड़ें। साथ ही छावनी क्षेत्र को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल करने के प्रयास करें। श्री कुशवाह ने कहा कि ग्रामीण वार्डों में पेयजल के दबाव को ध्यान में रखकर टंकियों का निर्माण कराया जाए, जिससे टंकियां भरें और बस्ती के हर घर तक पानी पहुँचे।

अधिकारी एक-दूसरे पर टालें नहीं, आपसी समन्वय बनाकर कामों में तेजी लाएं

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी काम को एक-दूसरे पर टालने की प्रवृत्ति से बचें और आपसी समन्वय बनाकर काम करें, जिससे विभागीय एनओसी व अनुमतियां समय से मिल जाएं और सरकार की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य जल्द से जल्द धरातल पर मूर्तरूप ले सकें। उन्होंने यह भी कहा कि दिशा की बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्यत: मौजूद रहें। बिना किसी ठोस कारण और अनुमति लिए बगैर अगर कोई अधिकारी बैठक से गैर हाजिर रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।

शेष मजरों-टोलों को भी सड़कों से जोड़ने के प्रयास हों

जिले के शेष मजरे-टोलों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों से जोड़ने पर सांसद श्री कुशवाह ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा शासन के प्रावधानों के तहत शेष मजरे-टोलों को सड़कों से जोड़ने के लिये प्रस्ताव तैयार किए जाएं। श्री कुशवाह ने कलेक्टर से कहा कि पटवारियों के माध्यम से ऐसे मजरे-टोलों की जानकारी मंगाएं, जिन्हें राजस्व ग्राम में शामिल किया जा सकता हो।

खाद वितरण व्यवस्था की भी हुई समीक्षा

मौजूदा रबी मौसम में सभी जरूरतमंद किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के लिए जिले में बनाई गई व्यवस्था की जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि दस बीघा जमीन तक के किसानों को एक बार में 5 बोरी रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे अधिक जमीन वाले किसानों को 10 बोरी खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई है। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण पर रहें और खासतौर पर यह देखें कि निजी खाद भण्डारों द्वारा किसानों से खाद के अधिक दाम न लिए जाएं।

वीरपुर व हनुमान बांध का सौंदर्यीकरण कराने पर जोर

वीरपुर व हनुमान बांध में वर्ष भर पानी रहे, इसके लिये आवश्यक कार्य कराने पर बैठक् में विशेष बल दिया गया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि वीरपुर व हनुमान बांध के सौंदर्यीकरण से ग्वालियर शहर की सुंदरता बढ़ेगी। यह दोनों बांध एक अच्छे पर्यटन स्थल का रूप ले सकते हैं। इसलिए इस काम को गंभीरता से किया जाए।

तिघरा रोड से लक्ष्मीगंज मंडी तक वैकल्पिक सड़क बनाने पर हुई चर्चा

गोल पहाड़िया तिघरा रोड से लक्ष्मीगंज मंडी तक नया पहुँचमार्ग बनाने पर भी बैठक में सहमति बनी। इस मार्ग के निर्माण से गोल पहाड़िया क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सांसद श्री कुशवाह ने इस रोड के निर्माण के लिये सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये कहा।

रेलवे स्टेशन के कार्य के दौरान हुई दुर्घटना से प्रभावित श्रमिक परिवारों को मदद दिलाएं

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के कार्यों के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा के लिये निर्धारित मानकों का गंभीरता के साथ पालन कराएं। उन्होंने पिछले दिनों रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट का कार्य करते समय गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मृत श्रमिक व घायल हुए दूसरे श्रमिक के परिवार को हर संभव मदद दी जाए। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान से कहा कि प्रभावित श्रमिक परिवारों को बुलाकर चर्चा करें और रेलवे के माध्यम से उन्हें हर संभव मदद दिलाएं। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि इसी कार्य एजेंसी द्वारा कराए गए एयर टर्मिनल के काम के दौरान भी श्रमिकों की मृत्यु हुई थी, उन श्रमिक परिवारों की भी दु:ख-तकलीफ सुनी जाए।