स्मार्ट सिटी की परियोजना से चमक रही शहर की विरासत
ग्वालियर 13-दिसंबर 2024। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित फ़साड लाइटिंग परियोजना से शहर के ऐतिहासिक स्थलों को प्रकाशित किया जा रहा है। इस परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत ग्वालियर फ़ोर्ट, लधेड़ी गेट, मोती महल व नदी गेट, महाराजा बाड़ा स्थित टाउन हॉल, पोस्ट ऑफ़िस भवन, विक्टोरिया, शासकीय मुद्रणालय, गोरखी व कृष्णा गेट, बैजाताल, गोला का मन्दिर इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों को रोशन किया जा चुका है। वही परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत अब गुजरी महल की तरफ का किला गेट भी आकर्षक फ़साड लाइटिंग से जगमगा गया है। जिसका लुत्फ़ अब शहरवासी सहित तानसेन समारोह में आ रहे देश विदेश से सैलानी ले सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़साड लाइटिंग परियोजना शहर में आकर्षण का केंद्र बन गई है। लगभग सभी स्थलों पर सैलानी व युवा फ़ोटो व सेल्फ़ी लेते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में शहर के किला गेट क्षेत्र की तरफ के ऐतिहासिक किले के गेट को भी फसाड लाइटिंग से रोशन किया है। ताकि तानसेन समारोह शताब्दी वर्ष आयोजन में देश विदेश से आने वाले सैलानी ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत को फसाड लाइटिंग से जगमगाता देख सके।