अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नवीन ज़िला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज कल

ग्वालियर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नवीन जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं सहभोज कार्यक्रम दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को महाराणा प्रताप भवन कुंज बिहार कॉलोनी शताब्दीपुरम फेस 2 मे आयोजित किया जाएगा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव ललित सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हमेशा से ही राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती रही है इस भावना को पोषित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजपाल सिंह तोमर द्वारा विगत दिनों अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में किया था इस नवीन जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजिनियर राजेंद्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री के. पी. सिंह भदौरिया एवं प्रदेश प्रमुख महामंत्री श्री रघुराज सिंह तोमर रहेंगे ।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर ग्वालियर महानगर में निवास करने वाले सैकड़ों क्षत्रिय बंधु कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे तथा नवीन जिला कार्यकारिणी के साथ सहभोज का आनंद लेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री मोहर सिंह जादौन, सचिन राजावत , राघवेंद्र राजावत, हीरेंद्र जादौन, जितेंद्र सिंह भदौरिया, अजय सिंह राठौर, नरेन्द्र सिहं सेंगर , पवन सिंह चौहान , विनोद सिकरवार आदि ने नगर में निवास कर रहे समस्त क्षत्रिय बंधुओं से 22 दिसंबर रविवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।