बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा भी होंगे शामिल, कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क होगा
ग्वालियर 23 दिसम्बर 2024। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर अटल स्मृति मंच हर साल की तरह इस साल भी 26 दिसंबर को एक शाम अटल जी के नाम का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन की तैयारियों के लिए सोमवार को एक वृहद बैठक भी हुई जिसमें कार्यक्रम को यादगार बनाने और इस भव्य रूप में प्रस्तुत करने की कार्य योजना पर चर्चा हुई।
रेस कोर्स रोड स्थित 29 नंबर बंगले पर हुई इस बैठक में शहर के समाज सेवी,व्यापारी और भाजपा नेता मौजूद रहे तथा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
भाजपा नेता और हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष,कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र प्रताप तोमर ( रामू ) पिछले कई सालों से अटल जी की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। अटल स्मृति मंच के बैनर तले होने वाली इस आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा भी शामिल होंगे। देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामु) ने बताया कि इसके अलावा जाने माने कभी विष्णु सक्सेना, जानी बैरागी, भुवन मोहिनी, रमेश मुस्कान, मुमताज नसीम, अजहर इकबाल और मेहसर अफरीदी काव्य पाठ करेंगे। उल्लेखनीय है कि “एक शाम अटल जी के नाम” का हर साल प्रबुद्ध जनों और साहित्य में रुचि रखने वाले श्रोताओं को इंतजार रहता है। 26 दिसंबर को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शाम 4:00 बजे यह आयोजन होगा।
देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामु) ने कहा कि अटल जी की जन्मस्थली और कर्मस्थली ग्वालियर ही रही है उन जैसे विराट व्यक्तित्व के नाम पर होने वाले इस आयोजन को लेकर हमारी कोशिश है कि यह शानदार हो और यादगार रहे। पिछले 6 वर्षों से यह आयोजन लगातार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में जाने-माने कवि काव्य पाठ करेंगे और दूसरे भाग में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा श्रोताओं से रूबरू होंगे। वह रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना रश्मिरथी को भी सुनाएंगे। इस अवसर पर आशुतोष राणा और इकबाल अजहर श्रोताओं के बीच एक दूसरे से संवाद करेंगे।पूरा देश अटल जी की सौवीं जन्म जयंती मना रहा है ऐसे में यह आयोजन लोगों के लिए प्रेरणास्पद होगा। और खासतौर पर युवा पीढ़ी को अटल जी के विराट व्यक्तित्व से परिचित कराएगा।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, समाजसेवी श्री महेश मुद्गल, अशोक जादौन वीरेंद्र जैन, अशोक जैन, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री रामेश्वर भदोरिया, विवेक शर्मा,सोनू मंगल, रिंकू परमार, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू तोमर,यश शर्मा, श्रीमती खुशबू गुप्ता,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष श्री राजू सेठ,श्री श्यामानंद शुक्ला, उपसभापति श्री गिर्राज कंसाना, श्री मेहताब सिंह कंसाना, श्री महेंद्र सेंगर सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद और समाजसेवी भी मौजूद रहे।