नर्सिंग काउंसिल में देर रात तक फर्जी कॉलेजों को मान्यता देने का खेल जारी

रात के अंधेरे में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी

काउंसिल के अधिकारीयों द्वारा भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिटाने में जुटे – रवि परमार

भोपाल 27 दिसंबर 2024। नर्सिंग काउंसिल में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के घोटाले का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात तक काउंसिल में चल रहे कामकाज के दौरान NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इसका कड़ा विरोध जताया उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और नए खेल को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।

रवि परमार ने कहा, “रात 11 बजे तक नर्सिंग काउंसिल में काम चल रहा है, जो इस बात का प्रमाण है कि काले कारनामों को अंजाम देने की कोशिश हो रही है। यह स्थिति न केवल शिक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है, बल्कि नर्सिंग के पेशे की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रही है।”

रवि परमार ने सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रवि परमार ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस घोटाले पर रोक नहीं लगाई गई, तो NSUI राज्यव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी।