ग्वालियर में सौरव शर्मा के घर में ED की सर्च हुई पूरी..
भोपाल 27 दिसंबर 2024। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ग्वालियर में स्थित घर पर ईडी विभाग की छापामार की कार्रवाई पूरी हुई। जिसमें चार-पांच बड़े-बड़े बैग के साथ नकाब पोश एक महिला और पुरुष को विभाग की टीम अपनी गाड़ी में साथ हिरासत में ले गई। दोनों की काठी से सौरभ एवं उसकी पत्नी का होना जाहिर हो रहा है। और इनकी गिरफ्तारी की खबर के साथ ही इससे जुड़े पूरे तंत्र में हड़कंप मच गया है।
युग क्रांति को प्राप्त अन्य जानकारी अनुसार सौरभ शर्मा ने अभी कुछ महीने पहले अपने तीन शयोपुर के आरक्षक साथियों के साथ मिलकर के कराहल स्थित कुनो के पास होटल बनाने के लिए भूमि खरीदी थी।
पिछले तकरीबन आठ दिनों से बंद चल रही भू-अभिलेख एवं राजस्व की अलग-अलग आईटी साइडों से यह कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में लोकायुक्त, आयकर विभाग के अलग-अलग छापो के बाद अधिकारियों और सफेद पोशो द्वारा खरीदी गई बेनामी संपत्तियों की जानकारी को छुपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है! पर्दे के पीछे की सच्चाई चाहे जो हो मगर भविष्य की गर्त में छुपा हआ यह कांड व्यापम घोटले बड़ा है जिसमें जांच एजसियां भी कोई कर कसरत नहीं छोड़ेंगी।