ग्वालियर 10 जनवरी 2025। ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्थापित ग्वालियर इनक्यूबेशन सेंटर “Gincube” ने आज विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में एक दिवसीय बूटकैंप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, नवाचार, और उद्यमशीलता के क्षेत्र में प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में स्टार्टअप इंडिया मेंटर श्री नितिन जैन, ज़ीइंक्यूब निदेशक श्री गौरव शाक्य और प्रोजेक्ट मैंनेजर श्री प्रांजुल चतुर्वेदी और कु. मेघा उपाध्याय उपस्थित रहे।
श्री नितिन जैन ने अपने सत्र के दौरान छात्रों को स्टार्टअप की मूलभूत अवधारणाओं और इससे जुड़े तकनीकी पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवावस्था में स्टार्टअप शुरू करने के लिए सही दृष्टिकोण, योजना और समर्पण कितना महत्वपूर्ण है। श्री गौरव शाक्य ने अपने सत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। उन्होंने Gincube इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा स्टार्टअप्स को दी जाने वाली सेवाओं, जैसे मेंटरशिप, बुनियादी ढांचा, और नेटवर्किंग के अवसरों की जानकारी साझा की।
इसके बाद, श्री प्रांजुल चतुर्वेदी ने आगामी “ग्वालियर हैकाथॉन” के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को इसमें भागीदारी के लाभ और इसकी प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में विक्रांत यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल श्रीमती अश्वरिया ने सभी अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, “इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल छात्रों को उनके करियर में नई दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि उनके अंदर नवाचार और उद्यमशीलता के प्रति रुचि भी जागृत करते हैं।”
स्मार्ट सिटी के ज़ीइंक्यूब इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा विक्रांत यूनिवर्सिटी में बूटकैंप का हुआ सफल आयोजन
