ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो से शहर की विरासत के संरक्षण के साथ शहर को मिल रहा है, आधुनिक स्वरुप: निगम आयुक्त श्री वैष्णव
ग्वालियर 14 जनवरी 2025। महाराज बाडा पर स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो से शहर की विरासत के संरक्षण के साथ शहर को आधुनिक स्वरुप भी मिल रहा है, यह बात नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने स्मार्ट सिटी के तहत महाराज बाडा पर चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कही। श्री वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान महाराज बाडा पर प्रगतिरत कार्यो को प्रतिदिन की तय समय सारणी के अनुसार समय पर व गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिशा निर्देश भी संबंधित आधिकारियो को दिये।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के तहत शहर में प्रगतिरत विकास कार्यों में से महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग में बन रहे इंडस्ट्रियल म्यूजियम, डिजीटल म्यूजियम का उन्नयीकरण कार्य, पुरानी नगर निगम बिल्डिंग के जीणोद्धार परियोजनाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम, स्मार्ट सिटी सहित निर्माण एजेंसी के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने सर्वप्रथम महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग के जीणोद्धार व इंडस्ट्रियल म्यूजियम के निर्माण कार्य का मुआयना किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सारणी अनुसार तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए श्री वैष्णव ने संबंधित वेंडर को निर्देशित किया कि जिस हिस्से में कार्य पूर्ण हो चुका है उसे डस्ट फ्री करके म्यूजियम के रेनोवेशन कार्य करने वाली कंपनी को दिया जाए ताकि म्यूजियम का कार्य भी समय अवधि मे पूर्ण किया जा सके। श्री वैष्णव ने प्रेस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के जीर्णोद्वार कार्यो का भी निरीक्षण कर इस तल पर प्रस्तावित रेस्टोरेंट के लिये कार्ययोजना बनाने के लिये संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये।
इसके बाद श्री वैष्णव ने डिजीटल म्यूजियम और प्लेनेटोरियम मे किये जा रहे उन्नयीकरण के कार्यो का भी निरीक्षण किया श्री वैष्णव ने डिजीटल म्यूजियम मे उन्नयीकरण के तहत विभिन्न एआई तकनीक से युक्त गैलरियों जिनमे तानसेन होलोग्राम शो, रोटोस्कोप, आर्क म्यूरल व संगीत गैलरी में प्राचीन वाधयंत्रो की सुंदर तरीके से की गई स्थापना के कार्यो को देखा एवं उनकी सराहना की। उन्होने प्लेनेटोरियम मे चलने वाले शो को भी देखा और इसकी पिक्चर क्वालिटी को हाई-रिजुलेशन करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। श्री वैष्णव ने डिजीटल म्यूजियम के उन्नयीकरण के अंतिम शेष कार्यो को जल्द पूर्ण कर सैलानीयो के लिये इसे खोलने के लिये निर्देशित किया। श्री वैष्णव ने निरीक्षण के दौरान ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग के जीणोद्धार कार्यो का भी निरीक्षण कर ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग में जो भी कक्ष खाली रहना शेष रह गए है उन्हें निगम के साथ समन्वय कर तुरन्त खाली कराये जाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया ताकि निर्माण कार्य तेज गति से हो सके।